हरियाणा में बैंककर्मी के खाते से बिना OTP 5 लाख रुपये गायब, आप भी सावधान हो जाए...!

 
हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, हरियाणा के पानीपत में बैंककर्मी के खाते से बिना OTP आए, किसी ने उनके खाते से 65 लाख रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है । 


जानकारी के अनुसार, पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक कर्मचारी इस साइबर ठगी का शिकार हुआ है, बैंक कर्मी ने बताया की वह बैंक सेल्स ऑफिसर के पद कार्यरत है। उसके सैलरी अकाउंट से उसकी 4.5 लाख रुपए की FD  है जो साइबर ठगों ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। जिसका उसे कुछ पता ही नहीं चला।


बैंक कर्मी ने मामले की जानकारी होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
जाने पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार, साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में राहुल सिंह ने बताया कि वह गांव नौल्था का रहने वाला है। वह HDFC बैंक की इसराना ब्रांच में बतौर सेल्स ऑफिसर के पद पर है। उसके सैलरी अकाउंट में उसने साढ़े 4 लाख की FD कराई हुई है। उसकी FD तोड़कर 50-50 हजार की 8 ट्रांजैक्शन किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गई।




जानकारी के अनुसार, एक एंट्री 28 हजार रुपए की भी थी। राहुल का कहना है कि उसने न ही किसी को कोई ओटीपी दिया और न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया था। इतना ही नहीं, उसके पास ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई मैसेज भी नहीं आया। बैंक की हर ट्रांजैक्शन की उसके पास मेल भी आती थी, लेकिन इस फ्रॉड की उसे भनक तक नहीं लगी।
केस दर्ज कराया
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल ने बताया कि सैलरी अकाउंट होने की वजह उन खातों की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है, जिनमें ये पैसे गए हैं। इस वारदात में बैंक के अन्य कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, राहुल ने एक माह पहले मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने अब उसकी शिकायत फिर से ली है। पुलिस ने उसे बताया कि पहली शिकायत गुम हो गई थी।
इसकी तहकीकात अभी चल रही है।

Post a Comment

1 Comments

Instagram

https://www.instagram.com/basant_professional?igsh=bzlpeWVrNmUyYjBj